सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में धान

गेहूं और चावल से भरे रहेंगे गोदाम: इस साल देश में 316.06 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न का अनुमान

भारत में गेहूं, चावल, चना, गन्ना, तिलहन और दलहन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान, पिछले साल से 5.32 मिलियन टन ज्यादा

कोरोना की तीसरी लहर से उबर रहे देश के लिए अच्छी खबर है। इस बार देश में साल 2021-22 में रिकॉर्ड खाद्यान्न अनुमान होने का अनुमान है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में धान, गेहूं, तिलहन, दलहन और गन्ने का रिकॉर्ड उत्पादन होने वाला है। साल 2021-22 में 316.06 मिलियन टन खाद्यान होने का अनुमान है, जो कि साल 2020-21 के 310.74 मिलियन टन से 5.32 मिलियन टन ज्यादा है। साल 2021-22 के दूसरे अग्रिम अनुमान के हवाले से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा कि सभी प्रमुख फसलों का इस साल रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। आंकड़ों के मुताबिक देश में खरीफ और रबी सीजन को मिलाकर देश में 127.93 मिलियन टन चावल होने का अनुमान है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। साल 2020-21 में 124.37 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। वहीं, देश की दूसरी प्रमुख फसल गेहूं है। चावल की अपेक्षा गेहूं कम राज्यों में उगाया जाता है। साल 2021-22 में 111.32 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन अनुमानित है जो साल 2020-21 के 109.5 मिलियन टन से 1.82 मिलियन टन (18.02 लाख टन) ज्यादा है।

तिलहन का रिकॉर्ड उत्पादन बढ़ा
साल 2021 में लोगों को खाद्य तेल कीमतों ने काफी परेशान किया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल तिलहन का भी रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। साल 2021-22 के दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में सरसों, रेप सीड, मूंगफल, सूरजमुखी, सोयाबीन, नाइजर सीड, अरंडी (Castorseed), तिल (Sesamum), अलसी (Linseed) को मिलाकर सभी 9 तिलहनों का उत्पादन 37.15 मिलियन टन होने का अनुमान है। जिसमें 11.46 मिलियन टन अकेले रेपसीड एवं सरसों है। ये भी एक रिकॉर्ड है। साल 2021 में 3200-3500 रुपए क्विंटल बिकी सरसों कुछ समय बाद में 7500-8000 रुपए क्विंटल तक पहुंच गई है, जिसके बाद किसानों ने सरसों की बुवाई में काफी रुचि दिखाई है।

पोषक/मोटे अनाज (Nutri/Coarse Cereals) का उत्पादन बढ़ा या घटा
पिछले कुछ वर्षों में मोटे अनाज, कदन्न (ज्वार, बाजरा, रागी, मडुआ,सांवा, कोदो, कुटकी, कंगनी) की मांग तेजी से बढ़ी है। जिसके चलते किसानों को भी रुझान इन पोषण से भरपूर फसलों की तरफ गया है। साल 2021-22 के दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में में कदन्न का 49.86 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है। साल 2020-21 में 51.32 मिलिटन टन उत्पादन हुआ था, जबकि 2019-20 का उत्पादन 47.75 मिलियन टन था। मोटे तौर पर बात करें तो सरकार के लक्ष्य और साल 2020-21 के मुकाबले ज्वार, बाजरा और रागी का उत्पादन कम हुआ है। हालांकि फाइनल नतीजे आना बाकी हैं। इस वर्ष कई बार की बारिश और मौसमी गतिविधियां भी एक वजह हो सकती है। हालांकि पिछले 5 वर्षों के औसत उत्पादन की बात करें तो पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन 3.28 मिलियन टन अधिक है। दुनियाभर में मोटे अनाजों को लोकप्रिय करने के लिए भारत सरकार के अनुरोध पर विश्व खाद्य संगठन और भारत साल 2023 को मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाएंगे। मक्के की बात करें तो 2021-22 में 32.42 मिलियन टन यानि रिकाॅर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। जबकि साल 2020-21 में 31.65 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। पिछले 10 वर्ष में मक्के उत्पादन डेढ़ गुना से ज्यादा हुआ है। साल 2011-12 में 21.76 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। वहीं ज्वार का उत्पादन 4.31 मिलियन टन अनुमानित है जो 2020-21 में 4.81 मिलियन टन था, जबकि 10 साल पहले की बात करें तो साल 2011-12 में 5.98 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। बाजरे के उत्पादन की बात करें तो 2021-22 में 9.22 मिलियन टन का अनुमान है जो 2020-21 में 10.86 था। वहीं अगर 10 साल पहले की बात करें साल 2011-12 में 10.28 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। साल 2021-22 में रागी का उत्पादन 1.67 मिलियन टन अनुमानित है, 2020-21 में 2.00 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। वहीं 2019-20 में 1.76 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। वहीं 10 वर्ष पहले की बात करें तो साल 2011-12 में 1.93 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था।

दलहन का रिकॉर्ड उत्पादन
साल 2021-22 में दलहन का रिकॉर्ड उत्पादन 26.96 मिलियन टन तक पहुंचने का अनुमान है। ठीक एक साल पहले 2020-21 की बात करें तो देशभर में 25.46 टन का उत्पादन हुआ था, जिसमें तुअर, उड़द, मूंग, मसूर और दूसरी क्षेत्रीय दलहनी फसलें शामिल हैं। देश में दलहन की फसलों में सबसे ज्यादा उत्पादन चने का होता है। ये भी कह सकता है, जितना चना पैदा होता है, बाकी सब दलहनी फसलें मिलाकर लगभग उतना उत्पादन होता है। और चने का इस साल रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है। साल 2021-22 में 13.12 मिलियन टन का उत्पादन अनुमानित है. साल 2020-21 में 11.91, साल 2019-20 में 11.08 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। साल 2021-22 में अरहर (तुर) का उत्पादन 4.00 मिलियन टन अनुमानित है, जबकि 2020-21 में 4.32 मिलियन टन उत्पादन हुआ था।
उड़द की बात करें तो रबी और खरीफ सीजन को मिलाकर 2.66 मिलियन टन का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि सास 2020-22 में 2.23 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था। वहीं दोनों सीजन मिलाकर मूंग का उत्पादन 3.06 मिलियन टन होने का अनुमान है। वहीं अगर मसूर की बात करें तो 1.58 मिलियन टन का उत्पादन अनुमानित है। दलहन उत्पादन के बारे में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव शुभा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्पादन 26.96 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले पांच वर्षों के औसत उत्पादन 23.82 मिलियन टन से 3.14 मिलियन टन अधिक है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *