राजस्थान में 15 मार्च से शुरू हाेगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद


राजस्थान में रबी फसल की कटाई का काम तेजी से चल रहा है। कुछ राज्यों में गेहूं की कटाई अंतिम चरण में है तो अभी कुछ राज्यों में कटाई का काम शुरू भी नहीं हुआ है। इसको देखते हुए वे सभी राज्य जहां गेहूं कटाई शुरू हो चुकी है, वहां पर खरीदी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर गेहूं खरीदने के लिए तारीखों की घाेषणा कर दी है। राज्य सरकार खरीदी केंद्रों पर कोविड नियम का पालन करते हुए बारदाना और भंडारण की व्यवस्था कर रही है।
जानिए कब कहां, किस दिन से शुरू हाेगी गेहूं की खरीद
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान में रबी विपणन वर्ष (आरएमएस) 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च से और शेष जिलों में 1 अप्रैल से 10 जून तक की जाएगी। इसके लिए कुल 389 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कलेक्टर व क्रय एजेंसियों के लिए जारी किए निर्देश
राजस्थान सरकार ने जिला कलेक्टर व क्रय एजेंसियों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर उपार्जन, क्रय केन्द्र, बारदाना, भण्डारण, किसान की पहचान एवं भूमि अभिलेखों के सत्यापन, खरीद व उठाव के समय तौल कांटों की व्यवस्था, जल निकास, लघु निर्माण के कार्य सहित कानून एवं यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता मापदण्डों का पूर्ण प्रचार-प्रसार सरपंच व ग्राम स्तर तक करने के निर्देश दिए हैं।
पारदर्शिता के लिए इस बार मंडियाें में हाेगी वीडियोग्राफी
क्रय केन्द्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला कलक्टरों को क्रय एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर वेब कैमरा या वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसानों को नियमानुसार समयबद्ध एवं नियमित सही भुगतान के लिए भुगतान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शासन सचिव ने कहा कि कृषक मंडी जाते समय अपने माल का सत्यापन एवं वापिस जाते समय बिक्री की रसीदें और बिल का सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *