आधुनिक फार्मिंग में किसानों का भरोसेमंद साथी “ओजस एग्रो”

आधुनिक फार्मिंग में किसानों का भरोसेमंद साथी “ओजस एग्रो”
अब देशभर में किसानों की उन्नत खेती में मदद के लिए तैयार है ओजस के बेहतरीन उपकरण
सबसे बड़ा फायदा : उपकरणों के लिए मिलेगी 2 साल में चार सर्विस बिल्कुल मुफ्त… वो भी किसानों के घर तक पहुंचकर, क्योंकि आपका फायदा ही हमारा पहला लक्ष्य, ताकि ओजस निभाए सालोंसाल आपका साथ

खास बात : किसान भाइयों के लिए सब्सिडी और फायनेंस सुविधा भी उपलब्ध

अहमदाबाद। कृषि प्रधान देश भारत में किसानों के सामने खेती उपकरणों को लेकर हजारों विकल्प है, लेकिन क्या वो विकल्प उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट कर पाते हैं? क्या वो उपकरण उन्हें उन्नत पैदावार देने में मदद कर पाते हैं? क्या वो उपकरण लंबे समय तक किसानों का साथ दे पाते हैं? जी, नहीं।

इसलिए ओजस एग्रो किसानों का साथी बनकर बाजार में उतरा है, ताकि किसान भाइयों को अब वो तकनीक और उपकरण मिल सके, जो उनकी फसलों को उन्नत बनाए और ज्यादा से ज्यादा उत्पादन भी दे। इसी लक्ष्य के साथ गुजरात, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों में अब किसानों का सच्चा और भरोसेमंद साथी बनकर आया है ओजस एग्रो। खास बात यह है कि इसके सभी उपकरण अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हैं और खेती में भी अत्याधुनिक ही तकनीक किसानों को उन्नत फसल की पैदावार में मदद करेगी।

किसानों को उपकरण के रखरखाव को लेकर खर्चा नहीं उठाना पड़े, इसलिए 2 साल तक चार सर्विस भी ओजस ग्रुप बिल्कुल फ्री देगा। यही नहीं, किसानों को सर्विस सेंटर नहीं, उनके घर तक पहुंचकर यह सर्विस दी जाएगी। अब जब इतना सबकुछ ओजस ग्रुप हमारे किसान भाइयों को दे रहा है तो आइए जानते हैं इनके उपकरणों की खासियत।

  1. राउंड स्ट्रा बेलर : 4 एमएम की स्टील प्लेट चेसिस और और 2.4 एमए प्लेट ड्राइव चेन के साथ उपलब्ध

ओजस ग्रुप के राउंड स्ट्रा बेलर हर तरह से किसानों का खेत में सहयोगी बनेगा। खेतों में खड़ी फसल, पराली, घास, चारा, डंठल सहित अन्य तरह की फसलों को समेटकर बंडल बनाया जा सकेगा।


इस रोलर की खासियत है कि यह बहुत ही मजबूत फ्रेम के साथ बना है। इसमें स्वचालित चारा बाहर निकालकर बंडल बनाने की ऑटोमैटिक तकनीक भी है। साथ ही ऑटो लुब्रिकेशन सिस्टम भी इसमें पहले से फिट किया हुआ है, ताकि किसी भी तरह का कचरा इसमें नहीं फंसे। बड़े-बड़े साइल में बंडल बनाने की क्षमता भी इस बेलर में है। एक ही बार में लंबे समय तक संचालित होगा, यानी बिना रुके इसे कई घंटों तक काम में लिया जा सकता है। इस बेलर से अलग-अलग साइज में बंडल बनाए जा सकते हैं। जैसे 650X700MM, 650X930 MM, 650X1050MM, 500X700 MM, 500X1050MM.
यह बेलर आपके खेत में हार्वेस्टिंग के साथ ही फसल को खुद उठाएगी, मशीन के अंदर तक ले जाएगी और बंडल बनाकर भी खुद ही बाहर निकलेगी। यानी किसान को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं। पूरा काम यही कर सकेगी।
यह बेलर ओजस एग्रो में अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध हैं, जिनमें SBA330, SBA330 extra wide, JUMBO 1208, JUMBO 1211. इन सभी की अलग-अलग खासियत है, मॉडल के अनुसार किसान इनमें अपनी खेती ही नहीं, परिवार का हिस्सा भी बना लेगा।


तो आइए, देरी किस बात की… अपनी खेती को नई पहचान और उन्नत पैदावार के लिए आज ही ओजस एग्रो के साथ जुड़िए और बन जाइए अत्याधुनिक और मॉडर्न किसान, ताकि फसलों की बंपर पैदावार आपको मालामाल कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *